फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

शेयर बाजार में बढ़त का दौर, सेंसेक्स में 1300 अंकों का उछाल

नई दिल्ली : आज यानि सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार उछाल के साथ खुला। सेंसेक्स 909.18 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के बाद 38,923.80 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 276.60 अंक यानी 2.45 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11,550.80 के स्तर पर खुला था। इसके बाद शुरुआती कारोबार में 1331 अंकों की तेजी के साथ सेंसेक्स 39,346.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी ने 392 अंकों की बढ़त के बाद 11,666.35 का स्तर छू लिया था। शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को बड़ी राहत दी। निर्मला सीतारमण ने कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती का एलान किया, जिससे शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला। कंपनियों के लिए नया कॉर्पोरेट टैक्स 25.17 फीसदी तय किया गया है और कैपिटल गेन पर सरचार्ज खत्म हो गया है। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सोमवार को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, आईटीसी, इंडसइंड बैंक और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें एफएमसीजी, इंफ्रा, ऑटो, बैंक, मेटल और एनर्जी शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान सेंसेक्स में 450.11 अंक यानी 1.18 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद सेंसेक्स 38,464.73 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी में 240.30 अंक यानी 2.13 फीसदी की बढ़त देखी गई थी, जिसके बाद निफ्टी 11.514.50 के स्तर पर था। रुपया आज डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 71.04 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 70.94 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 48.14 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 36,141.61 के स्तर पर खुला था। निफ्टी की बात करें, तो 9.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 10,714.60 के स्तर पर खुला था। इसके बाद कॉर्पोरेट टैक्स की कटौती की घोषणा से बाजार में जोरदार उछाल आया। दोपहर करीब 2:15 बजे सेंसेक्स 2102.46 अंक यानी 5.83 फीसदी की बढ़त के बाद 38,195.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की बात करें, तो 627.90 अंक यानी 5.87 फीसदी की बढ़त के बाद निफ्टी 11,332.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। ये शेयर बाजार में पिछले 10 साल की सबसे बड़ी इंट्रा डे तेजी थी। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button