शेयर मार्केट में बढ़ेगा ट्रेडिंग करने का समय, सेबी अगले हफ्ते करेगा फैसला
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/09/1200px-CNBC_logo.svg_.png)
सेबी मार्केट में ट्रेडिंग समय को शाम 5 बजे तक या फिर 7.30 बजे तक करने पर फैसला लेगा। अभी मार्केट 9 बजे के करीब खुलता है और 4 बजे बंद होता है। ट्रेडिंग के लिए समय 9.25 से लेकर के 3.25 तक का होता है।
सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..
सीएनबीसी आवाज के मुताबिक, इस बैठक में एक्सचेंज के एमडी, एनएसई ब्रोकर्स के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बता दें कि बड़े ब्रोकरेज हाउस समय बढ़ाने के पक्ष में हैं वहीं छोटे ब्रोकरेज हाउस को इससे लागत बढ़ने का डर है। गौरतलब है कि 2009 में सेबी ने एक्सचेंजों को 5 बजे तक की मंजूरी दी थी। हालांकि 5 बजे के बाद के समय पर आरबीआई को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं।
सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है
बाजार एक्सपर्ट के मुताबिक इससे मुख्य फायदा ब्रोकरेज हाउस को मिलेगा, क्योंकि उनका टर्नओवर बढ़ जाएगा। एडवायजरीमंडी.कॉम के सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर ने बात करते हुए कहा कि इससे कंपनियों को फायदा नहीं होगा ब्लकि ब्रोकरेज हाउस और इंवेस्टर को होगा।
ब्रोकरेज हाउस के कारोबार में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं अगर कारोबार का समय 7.30 बजे तक होता है तो ब्रोकरेज कंपनियों को अपना मैनपॉवर बढ़ाना होगा। इससे ऑपरेशनल दिक्कतें आ सकती हैं, क्योंकि हिसाब-किताब करने में परेशानी होगी। वहीं इंवेस्टर्स के हिसाब से देखें तो फिर ये उनके लिए फायदे का सौदा होगा, क्योंकि यूएस मार्केट खुलने के समय वो यह फैसला ले सकेंगे कि उन्हें अपने शेयर रखने हैं या फिर बेचना है।