व्यापार

सेंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद, मिडकैप और स्मॉलकैप में जोश

मुंबई: बाजार में आज ठंडा कारोबार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद हुए हैं। आज के कारोबार में निफ्टी 10,441.9 तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स ने 34,680 तक दस्तक दी थी। अंत में निफ्टी 10,380 के पास बंद हुआ है और सेंसेक्स 34,400 के करीब बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है।

आईटी, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ है। हालांकि बैंकिंग, रियल्टी, मेटल, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की उछाल के साथ 25,324 के स्तर पर बंद हुआ है। अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 10 अंकों की गिरावट के साथ 34,432 के स्तर पर सपाट होकर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंक गिरकर 10,380 के स्तर पर बंद हुा है। दिग्गज शेयरों में यस बैंक, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, यूपीएल, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और एसबीआई 8.5-1.9 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं।

हालांकि दिग्गज शेयरों में एचसीएल टेक, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, भारती इंफ्राटेल, इंफोसिस, कोल इंडिया, एनटीपीसी, सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा 4.4-1.1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।मिडकैप शेयरों में अदानी पावर, एलएंडटी फाइनेंस, मैक्स फाइनेंशियल, एनबीसीसी और बीईएल 9-5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में श्रीराम सिटी, एक्साइड, केनरा बैंक, कैस्ट्रॉल और पेज इंडस्ट्रीज 4.3-2.4 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में शेमारू, पीसी ज्वेलर, धनसरी पेट्रो, एलेकॉन इंजीनियरिंग और संगम इंडिया 19.3-14.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मेघमणि ऑर्गेनिक्स, 8के माइल्स, कैपिटल ट्रस्ट, सेलान एक्सप्लोरेशन और मुंजाल ऑटो 14.7-6.5 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

Related Articles

Back to top button