ज्ञान भंडार

शॉर्ट सर्किट से रोडवेज की एसी बस में लगी आग

गुरुग्राम: मंगलवार दोपहर सवारी लेकर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस में अचानक से धुआं निकलने लगा। बस गुरुग्राम बस अड्डा से रेलवे स्टेशन के लिए निकल कर कुछ दूरी पर महावीर चौक पर ही पहुंची थी। धुआं निकलती देख चालक ने तुरंत सवारियों को नीचे उतारा। एेसे में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कुछ ही देर में बस की आग पर काबू पा लिया गया। रोडवेज के गुरुग्राम डिपो के महाप्रबंधक दलबीर सिंह ने बताया कि वायरिंग शॉर्ट होने से आग लगी है, बाकी बस में भी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, केवल वायरिंग जली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद 3.20 बजे जब हरियाणा रोडवेज की एसी बस नंबर एचआर-55एस-6337 बस स्टैंड से बाहर निकल कर महावीर चौक पर ही पहुंची थी।

इसी दौरान बस के पिछले हिस्से में से तेज धुआं निकलने लगा। इसका पता जब बस के चालक और परिचालक को हुआ तो आनन-फानन में बस को रोक दी। लेकिन बस में पर्याप्त फायर उपकरण नहीं होने से आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। बस के परिचालक ओमप्रकाश ने बताया कि बस में आग बुझाने के लिए केवल एक सिलेंडर था, जिसमें बहुत कम गैस बची थी। एेसे में रोडवेज की दो अन्य बसों से सिलेंडर मांगा, लेकिन उनमें एक भी सिलेंडर नहीं मिला। एेसे में एक प्राइवेट स्कूल की बस से सिलेंडर मांगकर आग को बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन इसके बाद भी आग नहीं बुझी तो मंदिर से भी पाइप लगाकर आग पर काबू पाया जा सका। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और बस की आग पर काबू पाया।

Related Articles

Back to top button