स्पोर्ट्स

शोएब अख्तर ने कहा- अगर ये मुझसे मैच फिक्सिंग के लिए बोलता तो मैं उसे मार देता

कराची: पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बेबाक राय के लिए मशहूर हैं। कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी राय इस तरह नहीं रख सकता, जिस तरह से शोएब अख्तर रखते हैं। अपने यूट्यूब चैनल की बात हो या फिर किसी टीवी शो में वे हमेशा क्रिकेट के हक की बात करते हैं। अब शोएब अख्तर ने एक आश्चर्यजनक दावा किया है कि अगर वसीम अकरम उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए बोलते तो मैं उनकी जान ले लेता।

शोएब अख्तर ने क्रिकेट पाकिस्तान के टीवी शो के दौरान कहा है, “मैं 1990 के दशक के कुछ मैच देख रहा था और मैं यह देखकर चकित था कि वसीम अकरम ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कैसे असंभव परिस्थितियों में पाकिस्तान को जीत दिलाई। मैं यह स्पष्ट रूप से कहूंगा कि अगर कप्तान वसीम अकरम ने मुझे मैच फिक्सिंग करने के लिए कहा होता, तो मैं उसे नष्ट कर देता या तो उसे मार देता, लेकिन उसने कभी मुझसे ऐसा नहीं कहा।”

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने अकरम के समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया है और कहा है कि क्रिकेट के शुरुआती करियर में उन्होंने उनकी काफी मदद की थी। अख्तर ने कहा है, “मैंने उनके साथ सात से आठ साल तक खेला है और मैं कई उदाहरणों को बता सकता हूं, जहां उन्होंने मेरे लिए टेल-एंडर्स को छोड़ते हुए शीर्ष क्रम के विकेट लेने की जिम्मेदारी लेते हुए मुझे कवर दिया। यहां तक कि उन्होंने मुझे अपनी पसंदीदा गेंद से भी गेंदबाजी करने दी”

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के लिए 46 टेस्ट, 163 वनडे इंटरनेशनल और 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। 46 टेस्ट मैचों में अख्तर ने 178 विकेट, 163 वनडे मैचों में 247 विकेट और टी20 क्रिकेट में 19 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, वसीम अकरम ने अपने देश के लिए 104 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि 356 ODI मैच भी उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए खेले हैं, जिनमें उन्होंने 414 टेस्ट में और 502 विकेट वनडे में चटकाए हैं।

Related Articles

Back to top button