स्पोर्ट्स

शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को दी सलाह, बोले- विराट से सीखें कुछ

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी टीम को नसीहत भी दी है। अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तानी टीम को भारतीय टीम का अनुसरण करना चाहिए साथ ही भारत के कप्तान विराट कोहली से सीखना चाहिए।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैंने भारतीय टीम को उभरते हुए देखा है। पाकिस्तान अपनी आक्रामक क्रिकेट खेलने के रवैये के लिए जाना जाता था। हम कभी डरपोक नहीं थे। हम आक्रामक हुआ करते थे और लड़ाई करते थे।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे कप्तान की तुलना भारतीय कप्तान से कीजिए। कोहली का नजरिया देखिए, वह बेहद आक्रामकता के साथ खेलते हैं। अजहर अली (कप्तान) और मिस्बाह उल हक (कोच) को कुछ ऐसे रास्ते निकालने होंगे जो पाकिस्तान टीम को बेहतर बनाएं। रोडमैप होना चाहिए कि हमें कैसे विराट कोहली की टीम से बेहतर होना है।’

उन्होंने कहा, ‘कोहली फिटनेस के दीवाने हैं और उनकी टीम पूरी तरह से उनको देखती है। अगर कप्तान ऐसा हो और इस तरह के मापदंड तय करे तो, टीम भी उसे ही फॉलो करेगी। मुझे लगता है कि यह चीज हमारी टीम में तब थी जब इमरान खान टीम के कप्तान थे। वह मैदान पर आते थे और किसी की सुनते नहीं थे, मैदान के 10 चक्कर लगाते थे। 20-25 लगाते थे। इसके बाद तीन घंटे तक नेट्स में गेंदबाजी करते थे। बाकी खिलाड़ियों के लिए जरूरी था कि वो इसका पालन करें।’

इसके अलावा अख्तर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इमरान ने टीम को सुधारने के लिए मेहनत की थी। वह रणनीति के तौर पर बहुत मजबूत कप्तान नहीं थे लेकिन जानते थे कि मैच विजेता खिलाड़ी कैसे निकाले जाते हैं। फिलहाल टीम इंडिया भी वही कर रही है।

Related Articles

Back to top button