राज्यराष्ट्रीय

शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सेना ने CRPF और पुलिस के साथ चलाया सर्चिंग अभियान

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने निगरानी के दौरान आज तड़के करीब 3 बजे आतंकियों को लेकर सर्चिंग अभियान चलाया। दरअसल सेना को जानकारी मिली थी कि यहां पर गांव में कुछ आतंकी छिपे हैं। ऐसे में सेना के अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान 500 घरों की तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें: रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने कश्मीर घाटी में लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

शोपियां में आतंकियों के खिलाफ सेना ने CRPF और पुलिस के साथ चलाया सर्चिंग अभियान

ये भी पढ़ें: कुलभूषण मामले में आज अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट सुनायेगा अपना फैसला

सुरक्षाकर्मियों ने लगभग 30 गांवों में सर्चिंग अभियान चलाया। सर्च अभियान में लगभग 3000 सैन्य जवान, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान भी शामिल थे। कथित तौर पर जानकारी सामने आई थी कि ग्रामीण आतंकियों की मदद कर रहे थे। गौरतलब है कि लगभग 15 दिन में चलाए जाने वाले तलाशी अभियानों में यह दूसरा अभियान है। गौरतलब है कि शोपियां क्षेत्र के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं जहां कई आतंकी क्षेत्र में घूमते हुए नज़र आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button