ज्ञान भंडार
‘श्रीनगर और जम्मू दोनों बनेंगे स्मार्ट सिटी’


उप मुख्यमंत्री ने पीडीपी नेता एवं आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री आसिया नक्काश की मौजूदगी में श्रीनगर शहर के पुराने बाजार रैणावारी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री ने उनसे कहा है कि जम्मू और श्रीनगर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से केंद्र ने दोनों राजधानी शहरों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करने पर सहमति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि रियासती सरकार ने पहले से ही जम्मू, श्रीनगर के विकास की तरफ उचित कदम उठाना शुरू किया हुआ है।
आवास एवं शहरी विकास, पर्यटन, बिजली के क्षेत्र में कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं, ताकि यहां रहने वाले लोगों को हर सुविधा मिले। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की मांग पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राखी अराथ में परिवार के सदस्यों के अनुसार अधिकतम प्लाट लोगों को मुहैया करवाएं जाएंगे।