Uncategorized

दंगल में 27kg वजन बढ़ा आमिर ने बदला था Look, मोटापे वाला पार्ट पहले किया शूट

aamir-55_1482029052जयपुर.यहां चल रहे भास्कर उत्सव में के दौरान आमिर खान ने अपनी आने वाली फिल्म दंगल को लेकर कई बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि सत्यमेव जयते शो के 24 एपिसोड करने के बाद समझ आया कि हमारे देश में समस्याओं की जड़ मैन डॉमिनेटिंग समाज और वो सोच है। ये सोच समाज में गलत सेंस पैदा करती है। लड़का-लड़की में भेद करती है। ‘दंंगल’ फिल्म बताती है कि जो लड़का कर सकता है वो ही लड़की भी कर सकती है। फिल्म का थॉट भी यही है कि ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम है के’। आमिर ने बताया कि उन्होंने दंगल के लिए 27 किलो वजन बढ़ाया। आमिर ने कैसे घटाया वजन…
– फिल्म के लिए मैंने काफी वेट घटाया-बढ़ाया। पहले मैं 9% बॉडी फैट में था। फिर मैं 9% से 38% तक ले गया।
– फिर मोटापे की शूटिंग पहले की। क्योंकि मैं चाहता था कि जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो तब तक मैं कुछ कम होता जाऊं।
– जो-जो चीजें खाने के लिए मना होती हैं, मोटे होने के लिए मैंने वो सब खाया।
– भास्कर उत्सव के तीसरे दिन शनिवार को सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ कोरियोग्राफर फरहा खान ने उनके बचपन से लेकर फिल्म ‘दंगल’ पर बात की।
फरहा : वजन कम और ज्यादा कैसे कर लेते हैं?
आमिर : फिल्म के लिए पहले 27 किलो वजन बढ़ाया। जिसके लिए 97 किलो का हुआ, लेकिन मुझे मजा आया।
– फिल्म को करने से पहले मन में सवाल आया कि पीके और धूम का यंग आमिर हूं, अचानक बुड्‌ढे का रोल कैसे करूं, लेकिन जब कहानी सुनी तो खुद को नहीं रोक पाया। 
फरहा : सुल्तान की कहानी के लिए आदित्य को फोन किया था?
आमिर : सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘दंगल’ में कोई समानता नहीं है।
– जब सुल्तान आई तो मैंने आदित्य चोपड़ा को कहानी पता करने के लिए फोन किया कि कहीं यह ‘दंगल’ जैसी तो नहीं है।
– आदित्य ने बताया कि ‘सुल्तान’ लव स्टोरी है। सलमान को फोन इसलिए नहीं किया क्योंकि उसको अक्सर कहानी नहीं पता होती।
फरहा : फिल्म दंगल महत्वपूर्ण क्यों है
आमिर : क्योंकि ये फिल्म कुछ अहम बातें कह रही है। सत्यमेव करते समय मुझे समाज के बारे में समझ पैदा हुई, असलियत पता चली। देश की सारी समस्याओं की जड़ मैन डॉमिनेंटिंग सोसाइटी वाली सोच है। इसीलिए दंगल का थॉट है, ‘म्हारी छोरियां, छोरों से कम हैं के।’
आमिर को हीरो लेने के लिए 10 साल का इंतजार भी कर सकता था : नीतेश
– टॉक शो में फिल्म ‘दंगल’ की स्टार कास्ट भी मौजूद थी।
– फरहा से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने कहा कि जब हम लोग फिल्म लिख रहे थे तब आमिर का चेहरा ही याद आया, लेकिन आमिर के पास वक्त नहीं था।
– मैं आमिर के लिए 5-10 साल का इंतजार करने के लिए भी तैयार था।
– गीता और बबीता का किरदार निभा रही फातिमा और सान्या ने कहा कि आमिर के साथ पहली फिल्म करना लाइफ का सबसे बड़ा अचीवमेंट है। उनसे काफी सीखने को मिला।

Related Articles

Back to top button