ज्ञान भंडार
श्रीनगर में मुहर्रम जुलूस निकालने पर लगाई गई पाबंदी
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- जम्मू: राज्य पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजीपी सैयद जावेद मुज्तबा गिलानी ने बुधवार को बताया कि 8वें मुहर्रम पर वीरवार को परंपरागत मार्गों से शिया समुदाय के लोगों को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुहर्रम के जुलूस नहीं निकालने दिए जाएंगे।
मुहर्रम के दिनों में शिया समुदाय द्वारा दो जुलूस निकाले जाते हैं। एक 8वें मुहर्रम के दिन और दूसरा 10वें मुहर्रम (आशूरा) के दिन। मुहर्रम जुलूस के कारण शहर में पैदा होने वाली सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की गंभीर समस्या के कारण वर्ष 1989 के बाद से ही इन जलूसों पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था।
इसके बावजूद जम्मू कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना अब्बास अंसारी ने 8वें मुहर्रम पर परंपरागत आलम जुलूस निकालने का कार्यक्रम रखा है जो आबि गुजर इलाके से जड्डिबल तक जाएगा।
पुलिस सूत्रों के अनुसार हालात की गंभीरता को देखते हुए श्रीनगर के शहीद गंज, माईसूमा और राम मुंशीबाग थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की जाएगी। इसके अलावा इन इलाकों में वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी।