ज्ञान भंडार

PhD करने जा रहे हैं? एडमिशन के लिए अब करना होगा कड़े कंपीटिशन का सामना

ugc_650x400_71436077717नई दिल्ली: पीएचडी में एडमिशन पाना अब पहले से मुश्किल हो जाएगा। सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (एसपीपीयू) के अधिकारियों को मिले यूजीसी के नए नियमों के मुताबिक अब एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पहले की तुलना में कम पीएचडी उम्मीदवारों का गाइड बन पाएंगे। अब पीएचडी उम्मीदवारों की संख्या काफी सीमित कर दी गई है। 

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक पहले के नियम के अनुसार आठ छात्रों पर एक पीएचडी गाइड हो सकता था। लेकिन अब फुल टाइम प्रोफेसर (रिसर्च सुपरवाइजर) ही आठ पीएचडी स्कोलर ले सकता है। जबकि एसोसिएट प्रोफेसर छह पीएचडी स्कोलर और असिस्टेंट प्रोफेसर चार पीएचडी स्कोलर ले सकता है। 

इससे पहले सभी अप्रूव्ड रिसर्च गाइड आठ पीएचडी गाइड तक ले सकते थे। उनका पद इसमें रुकावट नहीं बनता था। लेकिन अब एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर कम स्कोलर का गाइड ही बन पाएंगे। 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूजीसी के इस नए नियम से एमफिल और पीएचडी में होने वाले शोध के स्तर में सुधार होगा लेकिन इससे पीएचडी करना चाह रहे उम्मीदवारों के बीच प्रतियोगिता और कड़ी हो जाएगी। 

Related Articles

Back to top button