श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से साल का समापन करेगी टीम इंडिया
विजय करेंगे वापसी
भारतीय टीम अब श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर खेलने को तैयार है। भारतीय टीम के लिए और साल का अंत इसी सीरीज के साथ होगी। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी जहां नए साल का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पहले ही दो टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम घोषित कर दी थी। श्रीलंका की टेस्ट टीम भारत दौरे पर पहुंच गई है। श्रीलंका 16 नवंबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से पहले 11 तारिख को बोर्ड अध्यक्ष इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज होगी। जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी। वनडे मैचों की सीरीज के बाद तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 20 दिसंबर से टी 20 सीरीज का आगाज होगा। इससे पहले भारत ने जुलाई में श्रीलंका का दौरा किया था, जहां भारत ने तीन टेस्ट,पांच वनडे और एक टी 20 मैचों की सीरीज में श्रीलंका को सभी मैचों में हरा दिया था। भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का एलान पहले ही कर दिया था. संभव है कि तीसरे टेस्ट के साथ-साथ वनडे और टी 20 सीरीज में कप्तान विराट कोहली सहित बड़े खिलाड़ियों को आराम दे। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैचों के साथ मुरली विजय वापसी करने जा रहे हैं.
भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, हार्दिक पंड्या।
श्रीलंकाई टीम
दिनेश चांदीमल (कप्तान), दिमुथ करूणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समराविक्रेमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सूरंगा लकमल, दिलरूवान परेरा, लाहिरू गामागे, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला और रोशन सिल्वा।
कार्यक्रम इस प्रकार है।
टेस्ट सीरीज सुबह 9.30 बजे से
नवंबर 16 – पहला टेस्ट – ईडेन गार्डन, कोलकाता
नवंबर 24 – दूसरा टेस्ट – विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन,नागपुर
दिसंबर 02 – तीसरा टेस्ट – फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
वनडे सीरीज दोपहर 1.30 बजे से –
दिसंबर 10 – पहला वनडे – धर्मशाला
दिसंबर 13 – दूसरा वनडे – मोहाली
दिसंबर 17 – तीसरा वनडे – विशाखापट्टनम
टी 20 सीरीज शाम 7 बजे से –
दिसंबर 20 – पहला टी 20 – कटक
दिसंबर 22 – दूसरा टी 20 – इंदौर
दिसंबर 24 – तीसरा टी 20 – वानखेड़े, मुंबई।