मनोरंजन

श्रोताओं को सरप्राइज़ देंगी गायिका तुलसी कुमार


मुम्बई : तुलसी कुमार की गायिकी का अपना एक अलग अंदाज़ है। वह बॉलीवुड के गीतों के अलावा लाइव कन्सर्ट में भी बिज़ी रहती हैं। उनकी आवाज़ के कद्रदानों का एक बड़ा वर्ग विदेशों में भी है। सितंबर का महीना तुलसी कुमार के लिए बेहद खास है क्योंकि इस बार तुलसी को मौका मिला है ‘हाई रेटेड गबरू यूके टूर 2018’ में लाइव प्रदर्शन करने का, जहां वह गुरु रंधावा के साथ प्रदर्शन करेंगी। तुलसी यूके में पहली बार एक स्टेज म्यूजिक कंसर्ट का हिस्सा बनेंगी। उनका ये कंसर्ट 1 सितंबर से 10 सितंबर, 2018 के बीच ब्रिटेन के पांच शहरों में आयोजित किया जाएगा।

तुलसी कहती हैं, “मैं एक सबसे बड़े संगीत कार्यक्रम के लिए गुरु रंधावा के साथ यूके टूर का हिस्सा बन कर काफी उत्साहित हूं। यह ब्रिटेन में मेरा पहला लाइव संगीत कार्यक्रम है। हम अपने संगीत कार्यक्रम के लिए यूनाइटेड किंगडम के विभिन्न शहरों में जाएंगे। मेरे सभी प्रशंसकों के लिए मेरे पास एक सरप्राइज भी हैै।

Related Articles

Back to top button