मनोरंजन

Bigg Boss 13 : इस एक्ट्रेस को घर में देख गुस्साये फैंस, बोले- ‘ओ स्त्री कल मत आना’

‘बिग बॉस’ के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब घर के मालिक ‘बिग बॉस’ नहीं बल्कि कोई और है, और वो भी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस। जी हां, इस सीजन में थोड़ा बदलाव करते हुए घर की मालकिन अमीषा पटेल को बनाया गया है। यानी इस बार घर में टास्क ‘बिग बॉस’ नहीं बल्कि अमीषा पटेल करवाएंगी। हालांकि वो पूरे सीजन में रहेंगी या नहीं इस बात की अभी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन पहले दिन इसकी एक झलक जरूर देखने को मिली।

सीजन के पहले दिन यानी सोमवार को अमीषा ने अपनी फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के गाने के साथ एंट्री ली। इसके बाद अमीषा ने घर वालों से कुछ टास्क भी करवाए। जिसमें घर के लिए राशन जमा करने का टास्क और लड़कों शर्टलेस करने का टास्क था। सभी कंटेस्टेंट ने दोनों टास्क पूरी एनर्जी के साथ किए, लेकिन फिर भी ‘बिग बॉस’ के फैंस को शो में कमी लग रही है। और वो कमी है बिग बॉस की आवाज़ की।

दरअसल, अमीषा पटेल का घर की मालकिन बनना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। ‘बिग बॉस’ फैंस सोशल मीडिया पर अमीषा को ट्रोल कर रहे हैं और ‘बिग बॉस’ से पूछ रहे हैं कि उन्होने ऐसा क्यों किया? साथ ही ट्रोलर्स का कहना है कि ना तो अमषी घर की कंटेस्टें हैं और ना ही हिट एक्ट्रेस तो बिग बॉस उनपर इतना पैस क्यों खर्च कर रहे हैं? फैंस डिमांड कर रहे हैं कि अमीषा को शो में ना दिखाया जाए और हर सीजन की तरह बिग बॉस की सारे टास्क करवाएं।

Related Articles

Back to top button