संयुक्त राष्ट्र ने अपने आतंकवाद विरोधी वैश्विक पैनल के लिए भारत से अपने उम्मीदवारों के नाम भेजने को कहा है। यह टीम संयुक्त राष्ट्र समिति की सहायता करती है, जो आतंकी संगठनों और उनके नेताओं पर प्रतिबंध का फैसला करती है।आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को कहा कि वैश्विक संस्था के आग्रह पर गृह और वित्त मंत्रालय दोनों से उपयुक्त व्यक्तियों के नामों सिफारिश करने को कहा गया है, जो इस अहम टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि पैनल में देश के प्रतिनिधियों की मौजूदगी से पिछले साल पठानकोट आतंकी हमले का मास्टरमाइंड जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद और पाक समर्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को लाने में सरकार के प्रयास को मदद मिलेगी।
भारत मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और आतंकी संगठनों के आकाओं को यूएस प्रतिबंधित सूची में लाने का प्रयास कर रही है, जिसका चीन लगातार विरोध कर रहा है।