टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

संवेदनहीनता : बिहार के आरा के ऑब्जर्वेशन होम में बाल बंदियों से अप्राकृतिक दुराचार


पटना : बिहार के भोजपुर के बाल पर्यवेक्षण गृह में बंद बाल बंदियों के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरा के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा के समीप स्थित बाल पर्यवेक्षण गृह में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाल पर्यवेक्षण गृह के अंदर बंद करीब आधा दर्जन बाल बंदियों के साथ जबरन अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद पीड़ित नाबालिग बंदियों को आरोपियों ने परिजन व पुलिस को पूरी घटना को नहीं बताने की धमकी दी और तीन बाल बंदियों से मारपीट कर उन्हें बुरी तरह जख्मी भी कर दिया, मामले की जानकारी मिलते ही बाल पर्यवेक्षण गृह प्रशासन के बीच खलबली मच गई।

आनन-फानन में जख्मी तीनों पीड़ितों को प्रेक्षागृह प्रशासन ने तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि पीड़ितों में कैमूर जिले के दो बालबंदी और भोजपुर का एक बालबंदी है जो 31 जुलाई को एससी/एसटी एक्ट और हत्या के मामले में बाल पर्यवेक्षण गृह लाये गये थे। बाल पर्यवेक्षण गृह में ही बंद करीब 7-8 नामजद बाल बंदियों द्वारा तीनों को प्रताड़ित करते हुए बाथरूम में ले जाकर उनके साथ बारी-बारी से जबरन सामूहिक अप्राकृतिक यौनाचार की घटना को अंजाम दिया गया।अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपियों ने तीनों पीड़ित नाबालिगों को परिवार व पुलिस को नहीं बताने की धमकी देते हुए उन्हें बुरी तरह से पिटाई भी की है जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। पीड़ित नाबालिगों ने बताया कि बाल पर्यवेक्षण गृह के अंदर हम सभी तीनों लोगों के साथ और करीब तीन चार लोगों के साथ भी अप्राकृतिक दुराचार किया गया।

Related Articles

Back to top button