टॉप न्यूज़फीचर्ड

अब लालू की लालटेन के सहारे राज्यसभा पहुंचेंगे राम जेठमलानी!

NEW DELHI, INDIA - AUGUST 7: Former union external affairs minister K Natwar Singh with lawyer Ram Jethamlani at the book launch of his autobiography One Life Is Not Enough on August 7, 2014 in New Delhi, India. Based on his tenure as a Congress leader, the book has created a flutter in the country as among other things, it says Sonia Gandhi renounced the prime minister's post in 2004 not because of her inner voice as she claimed but because her son Rahul Gandhi feared that she may be assassinated. (Photo by Virendra Singh Gosain/Hindustan Times via Getty Images)

एजेंसी/ नई दिल्ली। कहते हैं कि राजनीति में कुछ भी संभव है। मशहूर वकील और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी से जुड़ी ये खबर यही साबित कर रही है। खबर है कि कभी भारतीय जनता पार्टी के बगलगीर रहे राम जेठमलानी अब लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से राज्यसभा भेजे जाएंगे।

तमाम मुद्दों पर बेबाक राय रखने वाले राम जेठमलानी को बीजेपी ने उनके बयानों के कारण किनारे लगा दिया था। उनके बयानों से नाराज होकर पार्टी ने पहले उन्हें निलंबित फिर निष्कासित कर दिया था। इसके बाद से वह राज्यसभा में निर्दलीय सांसद थे। लेकिन अब उन्हें दोबारा संसद में जाने के लिए आरजेडी का सहारा मिलता दिख रहा है।

साल 2-13 में राम जेठमलानी को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया था। पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में जेठमलानी को 6 साल के लिए निष्कासित करने का फैसला किया था। इसके बाद से जेठमलानी राज्यसभा में निर्दलीय सदस्य थे।

चाहे बात नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी को लेकर उनके समर्थन की हो या, सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा की नियुक्ति के मसले पर बयान का मामला हो या काले धन का। जेठमलानी ने अपनी ही पार्टी के उलट खुलकर बयान दिए और पार्टी की किरकिरी करवाई। इसके अलावा पूर्ति ग्रुप मामले में पूर्व अध्य़क्ष नितिन गडकरी के खिलाफ भी जेठमलानी ने बगावत की। इसके बाद 25 नवंबर 2013 को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था।

Related Articles

Back to top button