दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
दिल्ली से सटे गुड़गांव में सऊदी डिप्लोमैट के चंगुल से छुड़ाई गई 44 साल की महिला और उसकी 20 साल की बेटी ने अपने ऊपर हुए जुल्मों की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनाई है। लड़की ने कहा, “पिछले चार महीने हमारे लिए किसी शाप से कम नहीं थे। हमें लगता था कि हम जल्द ही मर जाएंगे और हमारे घरवालों को हमारी लाशें तक नहीं मिलेंगी।” महिला और उसकी बेटी को सऊदी अरब के एक डिप्लोमैट के घर से सोमवार रात को ही छुड़ाया गया है। महिला के मुताबिक कभी-कभी तो ऐसा हुआ कि एक दिन में सात-आठ लोगों ने उनके साथ बलात्कार किया महिला और उसकी बेटी को घर के काम के लिए रखा गया था लेकिन बाद में उन्हें ‘सेक्स स्लेव’ बना लिया और महीनों तक रेप किया गया। इनका आरोप है है कि केवल सऊदी डिप्लोमैट ही नहीं बल्कि उसके घर आने वाले उसके दोस्त भी उनसे रेप करते थे। महिला का कहना है, “कई बार तो एक दिन में सात से आठ लोग हमसे रेप करते थे। ये सभी सऊदी अरब के लोग होते थे। जब हम इसका विरोध करते थे तो वो लोग हमें धमकी देते कि तुम्हारा मर्डर कर लाशें किसी गटर में फेंक देंगे।” इस महिला का आरोप है कि एक दिन तो जब उसने रेप का विरोध किया तो डिप्लोमेट ने उसके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि कई बार तो उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता था। उसने बताया, “डिप्लोमैट के यहां जब भी कोई गेस्ट आता तो हमें नहाने के लिए कहा जाता। फिर वो गेस्ट भी हमारे साथ रेप करता। डिप्लोमैट की पत्नी ने कभी हमें बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि वह खुद हमें पीटती थी।” महिला ने कहा, “सारा दिन घर का काम कराया जाता और रात में हमसे रेप किया जाता। कई बार तो केवल बिस्किट खाकर गुजारा करना पड़ता। हमें कभी घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था।” सऊदी डिप्लोमैट उन्हें गुड़गांव में कैद करके तो रखता ही था, नैनीताल और कई दूसरे शहरों में ले जाकर अपने मेहमानों के साथ भी छोड़ दिया करता था।महिला का आरोप है कि डिप्लोमैट उन्हें कई बार दिल्ली से बाहर आगरा और नैनीताल भी लेकर गया। वहां कुछ गेस्ट मिलते और वे भी रेप करते। महिला के मुताबिक, “जैसे ही हमें नौकरी पर रखा गया उसके बाद हमें सऊदी अरब ले जाया गया।