अपराधउत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में बीबीए के छात्र की गला रेतकर हत्या

murderलखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के नगराम इलाके में बीबीए के एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई। छात्र का खून से लथपथ शव गुरुवार सुबह गांव के एक तालाब के किनारे पड़ा मिला। छात्र बुधवार शाम घर से लापता था। परिवार वालों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है, अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी (ग्रामीण) मनोज सोनकर ने बताया कि नगराम के बघौली गांव में 22 वर्षीय पवन अपने परिवार के साथ रहता था। वह गोसाईंगंज के खुर्दही बाजार स्थित दयाल इंस्टीट्यूट से बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। परिवार वालों ने बताया कि बुधवार की शाम पवन बाइक लेकर गांव में चल रही खुदाई देखने की बात कहकर निकला था और इसके बाद वह घर नहीं लौटा। उन लोगों ने रातभर उसको इधर-उधर तलाशा पर कोई पता नहीं चल सका। मोबाइल फोन मिलने पर भी फोन से संर्पक नहीं हो सका।गुरुवार तड़के गांव के कुछ लोग तालाब के किनारे शौच के लिए गए तो उनकी नजर पवन के खून से लथपथ शव पर पड़ी। खबर पाकर मौके पर पवन के परिवार के लोग व नगराम पुलिस भी पहुंच गई। पवन के चेहरे, हाथ व गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे।हत्या की सूचना पाकर मौके पर सीओ मोहनलालगंज राकेश नायक भी पहुंचे। उन्होंने छानबीन के बाद नगराम पुलिस ने पवन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को तालाब के पास ही पवन की बाइक तो मिली पर पवन का मोबाइल फोन गायब है। पवन के परिवार वालों ने किसी पर कोई शक नहीं जताया है। इस मामले में फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पवन के परिवार में पिता ललई, मां, पत्नी कामिनी व दो शादीशुदा बहनें हैं। पवन की शादी इसी साल 2० मई को ही हुई थी। पुलिस ने फिलहाल शक के आधार पर गांव के ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।पुलिस का मानना है कि पवन की हत्या उसके ही किसी जानने वाले ने रंजिश के चलते अंजाम दी है। यह रंजिश संपत्ति से जुड़ी हो सकती या फिर आशनाई से। फिलहाल सर्विलांस की मदद से सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button