स्पोर्ट्स
सचिन तेंदुलकर ने दिया ऑस्ट्रेलिया में जीत का गुरूमंत्र, कहा- टीम को…

युवा भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच में एड़ी में चोट लगी, जिसके बाद से एडिलेड में होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व कप्तान कोहली की चिंता बढ़ गई है। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में जीत का गुरूमंत्र दिया है। इसे जानकर टीम इंडिया को जरूर फायदा मिलने की उम्मीद है।
स्पोर्ट्स्टार से बातचीत में तेंदुलकर ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में जरूरी है कि आपको ओपनिंग जोड़ी अच्छा प्रदर्शन करके दे। मास्टर ब्लास्टर ने कहा, ‘जब आप ऐसी जगहों पर खेलने जाते हैं तो ओपनिंग जोड़ी अहम हो जाती है। कभी 1,2 या तीन तो कभी चार नंबर वाले बल्लेबाज को भी जल्दी क्रीज पर आना होता है। वैसे, शीर्ष तीन बल्लेबाजों की जिम्मेदारी शुरुआत के 30 ओवर निकालने की होती है।’
45 वर्षीय तेंदुलकर ने आगे कहा, ‘यह सब इस पर निर्भर करता है कि आप कहां खेल रहे हैं। मैंने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले कहा था कि शुरुआत के 40 ओवर अहम है, क्योंकि इसके बाद गेंद मजबूती कम होने लगती है। बाद में गेंद स्विंग हो सकती है, लेकिन आपके पास क्रीज पर स्थापित होने का समय होता है। जब गेंद नई होती है तो आपके पास क्रीज पर जमने का समय कम होता है।’
बकौल तेंदुलकर, ‘ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती 30-35 ओवर बहुत मायने रखते हैं क्योंकि गेंद नई होती है और सीम सामने रहती है। फिर सीम थोड़ी नरम पड़ती है और तेज गेंदबाजों को पिच से कम मदद मिलती है। शुरुआती 35 ओवर अहम है, लेकिन शर्त यह है कि पिच हरी न बनाई जाए, नहीं तो गेंदबाजों का ही मैच बन जाता है।’
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पृथ्वी शॉ के चोटिल होने से टीम इंडिया के सामने ओपनिंग की समस्या खड़ी हो गई है। अब देखना यह होगा कि केएल राहुल और मुरली विजय ओपनिंग करते दिखेंगे या फिर रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया जाएगा।