स्पोर्ट्स

कैप्टन कूल की एक सलाह से सेमीफइनल में पहुंच गई टीम इंडिया

नई दिल्ली : कल खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने सेमीफइनल में प्रवेश कर लिया है. जहा अब भारत का मुकाबला बंगलादेश से होगा. श्रीलंका से मिली हार के बाद भारत ने शुरुआत से ही साउथ अफ्रीका पर दबदबा बनाया रखा, वही इस मैच के दौरान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी का जादू देखने को मिला. कैप्टन कूल की एक सलाह से सेमीफइनल में पहुंच गई टीम इंडिया

ये भी पढ़ें: पहली नजर में ही इस क्रिकेटर को BAR गर्ल से हो गया था प्यार

बताते चले इस मैच में कप्तान विराट कोहली को मिली धोनी की सलाह ने एक बार भारत को जीता दिया है. दरअसल हुआ कुछ यूं था कि विराट ने 43वे ओवर की गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत बुमराह को गेंद सौपी, लेकिन वही उस समय कोहली के पास खड़े धोनी ने उनसे भुवनेश्वर से गेंदबाजी करवाने के लिए कहा, जिसके बाद गेंदबाजी करने आये भुवी ने दो गेंदों में दो विकेट चटकाए, और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 191 स्कोर पर रोक दिया. 

वही मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि, धोनी का सुझाव हमेशा से टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ है.

Related Articles

Back to top button