सचिन ने कहा निडर तो वीरू बोले- लड़के में है दम,पृथ्वी शॉ!
नई दिल्ली :भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ गुरुवार को यहां अपने पदार्पण टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय और भारतीय चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें ढेरों बधाइयां मिलीं|पृथ्वी ने 18 बरस और 329 दिन की उम्र में पदार्पण करते हुए सिर्फ 99 गेंदों में शतक पूरा किया| उन्होंने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए.पृथ्वी शॉ गुरुवार को यहां अपने पदार्पण टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय और चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बने, जिसके बाद ट्विटर पर उन्हें बहुत ढेरों बधाइयां मिलीं|पृथ्वी ने 18 बरस और 329 दिन की उम्र में पदार्पण करते हुए सिर्फ 99 गेंदों में शतक पूरा किया,उन्होंने 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाए,भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा, ‘शॉ ने क्या शो दिखाया, पृथ्वी शॉ|इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया, ‘शानदार 18 साल का पृथ्वी शॉ पदार्पण टेस्ट ऐसा लगता है भारत का एक और सुपरस्टार आ गया है|