उत्तराखंड

उत्तराखण्ड : सड़क के लिए 4.17 करोड़ का आश्वासन

काशीपुर: विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि गंगे बाबा रोड निकट शमसान घाट मोड़ से बड़ा गुरूद्वारा व मानपुर रोड होते हुए रामनगर मोड़, स्टेडियम चैक पोस्ट तक सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 4.17 करोड़ रूपये दिये जाने का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही धनराशि अवमुक्त होने पर टेंडर होने के बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्राकारों से रूबरू होते हुए विधायक चीमा ने कहा कि काशीपुर में प्रस्तावित रामनगर व बाजपुर रोड पर रेलवे क्रांसिग के ऊपर बनने वाले दोनों फ्रलाई ओवरों के लिए टेण्डर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तथा अगस्त माह में भूमि पूजन के साथ ही दोनों फ्रलाई ओवरों का निर्माण कार्य एक साथ शुरू कर दिया जायेगा।
कहा कि नेपा लिमिटेड की जमीन जो सरकार के पास चली गयी थी, उसका भुगतान नेपा को कर दिया गया है तथा उक्त जमीन की देखरेख की जिम्मेदारी सिडकुल को सौंपी गयी है, अब इस जमीन पर सिडकुल द्वारा ग्रीन इण्डस्ट्रीज लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों की चल रही कमी की बावत उन्होंने मुख्यमंत्राी को पत्रा लिख शीघ्र ही चिकित्सालय में स्थाई चिकित्सकों की तैनाती करने की बात कही है जिस पर सीएम समेत स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें काशीपुर के चिकित्सालय में चिकित्सकों की शीघ्र ही तैनाती का आश्वासन दिया है। विधायक चीमा ने कहा कि उन्होंने सरकार के समक्ष सवा तीन एकड़ भूमि के स्वामी किसानों को गरीब रेखा के नीचे के कार्ड जारी करने व उन्हें इस स्तर की सुविधएं देने की मांग की गयी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने उत्तराखण्ड प्रदेश को विभिन्न मदों में सहायता देने का पूर्ण आश्वासन दिया है।

Related Articles

Back to top button