स्पोर्ट्स
सताक्षी एवं हुरान बने अंडर-12 आयु वर्ग में विजेता
एलसीटीएल: चौथा चरण
लखनऊ। सताक्षी तिवारी एवं हुरान सोनी ने सोनी ने लिटिल चैंप्स टेनिस लीग (एलसीटीएल) के चौथे चरण में आज अंडर-12 आयु वर्ग में बालिका व बालक वर्ग के खिताब अपने नाम कर लिए। एल्डिको सिटी, आईआईएम रोड के टेनिस कोर्ट पर आयोजित टूर्नामेंट में तीसरे दिन बालिका अंडर-12 वर्ग के फाइनल में सताक्षी तिवारी ने प्रांजलि प्रजापति को 6-0 से हराकर स्वर्ण जीता। स्पर्धा का कांस्य दिया दुबेे भाटिया को मिला। बालक अंडर-12 के फाइनल में हुरान सोनी ने आदित्य धर द्विवेदी को 6-1 से मात दी। वहीं अणर्व गर्ग को कांस्य पदक मिला।