अजब-गजबदिल्लीब्रेकिंग

सनसनीखेज खुलासा : कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के कपड़े पहनकर घुसता था

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत आने वाले नामी कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के गर्ल्स हॉस्टल से बार-बार कीमती सामान के साथ नकदी, क्रेडिट-कार्ड और डेबिड कार्ड गायब होने का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल, जांच-पड़ताल के बाद दिल्ली पुलिस ने पाया कि महिला के वेश में एक पुरुष चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था। पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई। सीसीटीवी फुटेट में चोरी को वारदात को अंजाम देने वाला युवक नजर आया, जो महिला के कपड़ों में चोरी की वारदात को अंजाम देता था। यह भी खुलासा हुआ है कि चोरी के डेबिट कार्ड से उसने सत्तर हजार रुपये की खऱीदारी भी कर ली है। हॉस्टस में रहने वाली छात्राओं को कहना है कि आरोपित शख्स ने डेबिट कार्ड्स से 50 हजार के लेनदेन किए और हॉस्टल रूम्स से तीन हजार रुपये नकद भी चुराए।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से गर्ल्स होस्टल में नकदी और क्रेडिट कार्ड्स-डेबिड कार्ड्स की लगातार हो चोरी के चलते छात्राओं में खासा रोष था। शुरुआत में छात्राओं ने चोरी हुए नकदी और क्रेडिट कार्ड्स को लेकर यह अंदाजा लगाया कि गुम हुआ होगा, लेकिन लगातार कई छात्राओं के साथ इस तरह की वारदात हुई तो छात्राओं ने इस बाबत मॉरिस नगर थाने में मामला दर्ज कराया।  12 सितंबर 2019 को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव था। चोरी की वारदात दोपहर बाद हुई, जब ज्यादातर छात्राएं मेस में खाना खाने के लिए गई थीं, क्योंकि मेस 1-2 बजे के बीच ही खुला रहता है। छात्राओं की शिकायत के आधार पर जब दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की तो उन्हें इसका अंदाजा भी नहीं था कि इसका खुलासा चौंकाने वाला होगा। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि महिला का वेश धरकर युवक तकरीबन 1:40 मिनट पर दाखिल हुआ और फिर 2:10 बजे बाहर निकला। शुरुआत में सीसीटीवी देखकर यकीन ही नहीं आया कि युवती के भेष में युवक भी हो सकता है।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि एक ‘महिला’ जिसके लंबे बाल हैं और उसने पिंक कलर का टॉप और जींस पहना है। इसी के साथ ब्लैक कलर का स्कार्फ भी नजर आया। सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला कि वह गर्ल्स रूम में बड़ी बेफिक्री के साथ जाता है और आराम से वहां पर रखी चीजों पर नजरें दौड़ाता है। इस दौरान वह सीसीटीवी कैमरे की ओर भी देखता है। इस दौरान वह कुछ लड़कियों से हाय-हेलो भी करता है। हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा का कहना है कि हम होस्टल में भी अंजान लोगों से बातचीत नहीं करते हैं, ऐसे में शक हुआ। शुरुआत में लगा यह महिला किसी की जानकार या मम्मी हो सकती है। हालांकि, हॉस्टल में आने के लिए कागजी इजाजत लेनी पड़ती है। वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य सिमरित कौर का कहना है कि इस बारे में सोमवार को ही मामला दर्ज करवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button