मनोरंजन

सनी देओल ने कहा- डांस सीखने, बॉडी बनाने से कोई एक्टर नहीं बन जाता

एक्टर से नेता बने बीजेपी सांसद सनी देओल का मानना है कि सिर्फ डांस सीख लेने और बॉडी बना लेने से कोई अभिनेता नहीं बन जाता. अभिनय इससे कहीं आगे बढ़कर है. सनी ने कहा, “अभिनय कोई आसान पेशा नहीं है. हालांकि, इस पेशे के लिए आपको सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नहीं होती, लेकिन इसके लिए आपके अंदर यह कला (अभिनय) होनी चाहिए.”

“आजकल लोग बॉडी बना लेते हैं और डांस सीख लेते हैं. ये सब आपके स्क‍िल का हिस्सा है, न कि अभिनय है. अभिनय एक दृढ़ संकल्प है, यह एक सपना है और आपको फिल्मों को लेकर जुनूनी होना होगा. तभी आप अभिनय करना शुरू कर सकते हैं.”

सनी ने कहा, “सिर्फ प्रतिभा होना ही काफी नहीं है, आपको एक इंसान के तौर पर भी मजबूत बनना पड़ेगा, जिससे कि आप कठिनाइयों का सामना करना सीख सकें और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें. यह काफी महत्वपूर्ण हैं.”

बता दें कि सनी देओल के बेटे करण देओल रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म पल पल दिल के पास 20 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Related Articles

Back to top button