
अलीगढ़। एक औरत ने सपने में हुए सामूहिक बलात्कार के आरोपियों के ख़िलाफ़ सचमुच रिपोर्ट दर्ज करवा दी है, जिस कारण पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने कम्पाउडर को जेल भेज दिया था परन्तु अब उक्त औरत ने एक शपथ पत्र में स्वीकार किया है कि उस के साथ सपने में गैंगरेप हुआ था जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ शहर के डा. प्रमोद और उनके कम्पाउडर पर एक औरत ने सामूहिक बलात्कार करने का दोष लगाया है। इस महिला को डाक्टर ने इंजेक्शन दिया था, जिस कारण वह गहरी नींद में चली गई और रात को सपने में उस ने अजीबो-गरीब घटनाक्रम देखें। उसने सपने में ख़ुद के साथ सामूहिक बलात्कार होता देखा। इसके बाद प्रातःकाल उठ कर डाक्टर और कम्पाउडर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कर दी। एसएसपी दफ़्तर में शपथ पत्र देने पहुंची औरत ने एसपी. ट्रैफ़िक के साथ मुलाकात करके पूरी बात बताई और यह पत्र भी दिया, जिस में डाक्टर और कम्पाउडर के ख़िलाफ़ लगाए दोष वापस लेने सम्बन्धित बातों का ज़िक्र किया गया था।इसके बाद कम्पाउडर को गिरफ़्तार भी कर लिया गया परन्तु अब उक्त औरत ने एक पत्र के द्वारा इस मामले सम्बन्धित कोई भी कार्यवाही न करने की पुलिस से अपील की है। अब वह किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं करना चाहती है।