राष्ट्रीयलखनऊ

सपा के जिला सम्मेलनों में हंगामा, महराजगंज में मारपीट के बाद फायरिंग

sapa violenceलखनऊ। लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद सपा की जिला इकाइयों ने सोमवार को समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान मुजफ्फरनगर, महाराजगंज व आगरा समेत कई जगह जमकर बवाल हुआ। सपाई आपस में ही भिड़ गये और मारपीट किये। महराजगंज में तो हवाई फायरिंग भी हुई। महराजगंज में समीक्षा के लिये आयोजित जिला सम्मेलन में जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि यह बवाल सपा नेता अखिलेश सिंह के समर्थकों ने किया। लोकसभा चुनाव में गद्दारी करने का आरोप लगाते हुए इन लोगों ने पूर्व मंत्री जनार्दन प्रसाद ओझा की जमकर पिटाई की। पूर्व मंत्री को बचाने गए छात्र सभा के प्रदेश सचिव अंकुर मणि को भी पीटा गया जिससे उनका सिर फट गया। मारपीट के बाद सम्मेलन में फायरिंग भी की गई। जिससे भगदड़ मच गई। आगरा में समीक्षा बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने जब कुछ लोगों की शिकायत शुरू की तो उन्हें पीछे के कमरों में बंद कर दिया गया। खबर है कि यहां भी खूब हंगामा हुआ और लोगों ने कुर्सियां भी फेंकी। कुशनीगर में तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। लेकिन स्थिति बिगड़ती देख थोड़ी देर बाद समीक्षा बैठक को स्थगित कर दिया गया। मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कॉलेज में भी सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जमकर हंगामा हुआ। बैठक के दौरान सपा विधायक और एक पूर्व मंत्री के समर्थकों में जमकर हाथापाई हुई। मामला तूल पकड़ता देखकर विधायक वहां से खिसक गए। एसडी इंटर काॅलेज में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में बुढ़ाना के सपा विधायक नवाजिश आलम, सपा अध्यक्ष प्रमोद त्यागी और पूर्व मंत्री विरेंदर सिंह सहित कई नेता मौजूद थे। इस दौरान मुजफ्फरनगर से सपा प्रत्याशी रहे विरेंदर सिंह ने अपनी हार के लिए सपा विधायक को जिम्मेदार ठहराया। इसपर दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। उनके बीच गाली गलौच और मारपीट होने लगी।

Related Articles

Back to top button