सीएम अरविंद केजरीवाल का नया हमला, पीएम मोदी की डिग्री सार्वजनिक की जाए
नई दिल्ली: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर नया हमला बोलते हुए केंद्रीय सूचना आयुक्त से मांग की है कि पीएम नरेंद्र मोदी की शिक्षा से जुड़ी जानकारी को सार्वजनिक किया जाए।
सीएम केजरीवाल के आरोप
केंद्रीय सूचना आयुक्त को लिखे ख़त में केजरीवाल ने कहा है कि आरोप लग रहे हैं की पीएम नरेंद्र मोदी जिनके पास कोई डिग्री नहीं है ऐसे में पूरे देश की जनता जानना चाहती है फिर आपने उनकी डिग्री से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करने से मना कर दिया। आपने ऐसे क्यों किया? यह तो गलत है।
पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी क्यों छुपाना चाहते हैं
यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने इस चिट्ठी के ज़रिये पीएम मोदी ही नहीं बल्कि सूचना आयोग पर भी सवाल कर दिए हैं। केजरीवाल ने कहा कि आप मेरी तो सारी जानकारी सार्वजनिक करना चाहते हैं जिस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं, लेकिन पीएम मोदी जी की डिग्री से जुड़ी जानकारी आप छुपाना चाहते हैं। ऐसा करने से जनता के मन में शंका पैदा होगी कि क्या आयोग निष्पक्ष है? केजरीवाल ने केंद्रीय सूचना आयुक्त को तल्ख़ लहज़े में लिखा है कि मुझसे सम्बंधित जानकारी के साथ पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करने की हिम्मत दिखाएं।