सपा के बिना न बने केंद्र में सरकार : मुलायम
लखनऊ/झांसी (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को इतनी सीटें दें जिससे केंद्र में सपा के बिना कोई सरकार न बने। उन्होंने शनिवार को झांसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फनगर दंगे में पीड़ित हुए अल्पसंख्यकों के लिए अखिलेश सरकार ने जितना किया है उतना आजादी के बाद किसी भी सरकार ने नहीं किया है। झांसी जिले में आयोजित ‘देश बचाओ देश बनाओ रैली’ को संबोधित करते हुए मुलायम ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला और कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने की नसीहत भी दी। मुलायम ने कहा कि मुजफ्फनगर दंगे को लेकर विरोधी पार्टियों द्वारा लगातार राजनीति की जा रही है। सपा मुसलमानों की अहमियत समझती है मुसलमानों ने देश के लिए बहुत कुछ किया है। जरूरत पड़े तो वे देश के लिए जान भी दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए सपा सरकार ने जितना किया है उतना किसी ने नहीं किया है। मुसलमानों की स्थिति बेहतर बनाने के लिए सपा सरकार ने बहुत कुछ किया है। अब समय आ गया है कि सांप्रदायिक ताकतों को दूर करने के लिए एकजुट हो जाइए। मुलायम ने कहा ‘‘मुजफ्फनगर की घटना पर अफसोस है। जितनी संख्या में लोग मारे गए उनसे बहुत दुख हुआ लेकिन यह भी दुख की बात है कि ‘कुछ लोग’ दंगा पीड़ितों के शिविर में जाकर राजनीति कर रहे हैं।’’ चारा घोटाले में जमानत पर छूटे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा ‘‘कुछ नेता जेल से छूटने के बाद सीधे मुजफ्फनगर पहुंच गए और कह दिया कि भाजपा और सपा ने मिलकर दंगा करवाया। मैं उस नेता से कहना चाहता हूं कि वह अपना काम बेहतर तरीके से करें मुजफ्फनगर जाकर राजनीति न करें।’’ मुलायम ने कहा ‘‘मैं और अखिलेश ही दो शख्स हैं जो सीबीआई के चंगुल से निकल पाए। बाकी लोग इसमें फंस गए। सीबीआई ने काफी जांच की हमारे रिश्तेदारों की भी जांच की गई लेकिन जब कहीं से कोई साक्ष्य नहीं मिला तो सीबीआई ने कह दिया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में हमारे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। हम बेदाग निकल गए।’’ भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर प्रहार करते हुए पूर्व रक्षामंत्री ने कहा ‘‘मोदी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश को गुजरात बना दूंगा लेकिन इस प्रदेश को गुजरात नहीं बनने दिया जाएगा। यहां मुसलमानों का कत्लेआम नहीं होने दिया जाएगा। गुजरात बनाने का दावा करने वाले को यहां से खदेड़ दिया जाएगा।’’ मुलायम सिंह ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वह निष्पक्ष होकर रिपोर्टिंग करे। उन्होंने कहा ‘‘हमने पत्रकारों की बहुत मदद की है। जितनी मदद हमने की है उतनी शायद ही किसी ने की होगी। मुलायम सिंह इतने बुरे भी नहीं हैं जैसा आजकल अखबारों और चैनलों में दिखाया जा रहा है।