लखनऊ (दस्तक ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को कहा कि इस देश को महंगाई और भ्रष्टाचार से तभी मुक्ति मिलेगी जब केंद्र में सपा की सरकार बनेगी। अपने पैतृक गांव सैफई में सैफई महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में मुलायम ने कहा कि देश में इस समय महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर हैं। जनता को इनसे मुक्ति तभी मिलेगी जब सपा केंद्र की सत्ता में आएगी। जिस तरह आज देश में हालात हैं। उसे देखते हुए समाजवादी नीतियों की जरूरत है। सपा की सरकार बनने के बाद समाज में समानता आएगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर तीसरे मोर्चे की सरकार बनने की बात दोहराते हुए कहा कि देश सपा की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत कर पार्टी को जिताएं ताकि दिल्ली में सपा की ताकत बढ़ सके। इस मौके पर मुलायम ने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों को केवल किताबों का नहीं बल्कि संपूर्ण ज्ञान देकर समाज के सामने भेजें। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति की भी जानकारी दी जानी चाहिएख् जिससे कि भविष्य में छात्र राजनीति में दक्ष हो सकें।