सपा नेता की दबंगई, गाड़ी हटाने को कहा तो सिपाही को पीटा
सिपाही का कसूर बस इतना था कि उसने सपा नेता से बीच सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने को कहा था। जिसपर वह भड़क गया और सिपाही से बदसलूकी की। हंगामा होने पर अन्य पुलिस वाले भी पहुंच गए।
इसके बाद सपा नेता और उसकी गाड़ी को पुलिस वाले हरथला चौकी ले आए। लेकिन यहां से सपा कार्यकर्ताओं ने आरोपी को निकाल दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी को छापेमारी शुरू कर दी है।
सपा नेता की इंडिगो कार हरथला सब्जी मंडी पहुंची तो मो. मोबीन कार से उतर गए और अपने मोबाइल में रिचार्ज कराने लगे। जबकि शुएब मलिक कार में ही बैठे रहे। बीच सड़क पर खड़ी कार की वजह से हरथला में जाम लग गया था। जानकारी पर पिकेट के सिपाही संजीत कुमार और होमगार्ड बल्लू सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ड्राइविंग सीट पर बैठे शुएब से गाड़ी साइड करने को कहा लेकिन उसने इंकार कर दिया। इसके बाद सिपाही ने शुएब से बाहर निकलने को कहा। इसी बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी।
इसके बाद सिपाही मोबाइल से शुएब की गाड़ी का वीडियो बनाने लगा। इस पर शुएब भड़क गया। कार से नीचे उतरकर उसने उसने सिपाही का मोबाइल छीन कर सड़क पर फेंक दिया। उसके साथ मारपीट की और वर्दी भी फाड़ने की कोशिश की। खबर मिलने पर सपा नेता के साथी और परिवार के लोग पहुंच गए। सिपाही ने भी कंट्रोल रूम में घटना की सूचना दे दी। खबर मिलने पर पुलिस पहुंची और सपा नेता और उसकी कार को हरथला चौकी में ले आए। खबर मिलने पर इंस्पेक्टर सिविल लाइंस बीपी सिंह पहुंच गए। उन्होंने सिपाही से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना के बाद पुलिस पिता-पुत्र को थाने ले आई थी। इसके बाद चौकी पर भीड़ जुट गई थी। खबर मिलने पर हरथला में रहने वाले सपा नेता के भाई भी चौकी में पहुंच गए थे। उन्होंने पुलिस वालों को अपनी बातों में उलझा लिया। इसके बाद पिता पुत्र कार लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर इंस्पेक्टर सिविल लाइंस भी चौकी पहुंच गए थे। उन्होंने सिपाही और होमगार्ड से पूछताछ की। जब सिपाही समझौते के लिए तैयार नहीं हुआ था तो इंस्पेक्टर ने पुलिस की टीम को काजीपुरा में दबिश देने को कहा। पुलिस ने काजीपुरा में दबिश दी। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया।