समाजवादी पार्टी में दो फाड़ नहीं होगा। मुखिया मुलायम सिंह यादव और सीएम अखिलेश यादव के बीच सहमति बन गई है। अखिलेश यादव का निष्कासन अब वापस ले लिया जाएगा। रविवार को बुलाया गया राष्ट्रीय अधिवेशन भी रद कर दिया गया है। मुलायम और अखिलेश की बैठक में आजम खां भी मौजूद रहे। उन्होंने दोनों के बीच सुलह कराई।
खबरें हैं कि अब अमर सिंह के खिलाफ कार्रवाई होगी। इसके लिए मुलायम ने सहमति जाहिर कर दी है। बताया जा रहा है कि मुलायम ने आजम खां से अमर को बाहर करने का आदेश दिया है।उधर, बैठक के बाद अखिलेश ने पिता मुलायम के पैर छुए और आशीवाद लिया। अखिलेश ने भी पिता से वादा किया कि 2017 का चुनाव जीत कर दिखाऊंगा।
बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी भी छिनेगी। वहीं, रामगोपाल यादव की वापसी होने के साफ संकेत भी मिलने लगे हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर सीएम अखिलेश यादव और महासचिव रामगोपाल यादव के निष्कासन का पत्र नहीं है। इससे साफ हो रहा है कि दोनों ही पार्टी में अपने पद पर बने रहेंगे।