राजनीति

अमित शाह से मिले पंजाब के मुख्यमंत्री, कहा-लखीमपुर खीरी जैसी बर्बर हत्याएं बर्दाश्त नहीं

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि गृहमंत्री के साथ मैंने लखीमपुर खीरी मामले पर बात की। उन्होंने कहा कि जो यूपी में हुआ, हम सहन नहीं करेंगे।

सीएम चन्नी ने कहा कि मैंने उनसे (अमित शाह से) अनुरोध किया कि कृषि कानून को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे यह भी कहा कि हम यूपी (लखीमपुर खीरी) में बर्बर हत्याएं बर्दाश्त नहीं करेंगे, हमारे नेताओं को गिरफ्तार करने की यह व्यवस्था बंद होनी चाहिए, मैंने उनसे करतारपुर कॉरिडोर जल्द से जल्द खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया कि सरकार जल्द ही फैसला लेगी। दिल्‍ली पहुंचने से पहले सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लखीमपुर की घटना को सीधे तौर पर जलियांवाला बाग हत्याकांड के समान बताया था।

उधर, कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि अगर प्रियंका गांधी को रिहा नहीं किया गया और हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की ओर मार्च करेंगे।

Related Articles

Back to top button