राजनीति

सपा में हार पर खलबली, अब ये है अखिलेश का प्लान

यूपी चुनाव में करारी हार से सपा में खलबली मच गई है। हार पर समीक्षा करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों, निर्वाचित विधायक व अन्‍य सदस्यों की बैठक 16 मार्च को होगी।
बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्षों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ के जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट पहुंचे और पार्टी प‌दाधिकारियों से बातचीत की।सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि अभी यह कहना मुश्किल है कि यूपी में हमारी हार क्यों हुई। हम इस पर चर्चा करेंगे जिसके लिए बैठक बुलाई गई है।

गौरतलब है कि 11 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए, जिसमें भाजपा को 325 सीटों पर जीत मिली पर कांग्रेस के साथ गठबंधन के बावजूद समाजवादी पार्टी मात्र 54 सीटों पर ही सिमट गई। जबकि खुद सपा मुखिया अखिलेश ने चुनाव के पहले गठबंधन की 300 सीटें आने की उम्मीद जताई थी।

Related Articles

Back to top button