स्पोर्ट्स

सबने की हार्दिक की जमकर तारीफ, लेकिन सहवाग के जवाब ने सबको किया फेल

भारतीय टीम की डूबती नाव को जिस खिलाड़ी ने बचावा वो और कोई नहीं हार्दिक पंडया ही हैं, जिन्होंने भारत को न केवल फॉलोऑन से बचाया, बल्कि टीम के स्कोर को सम्मानजनक पारी तक पहुंचाया. उनकी इस बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया. भारत के कई पूर्व खिलाड़ी इस हार्दिक की बल्लेबाजी देख कर प्रसन्न हुए. भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेन्द्र सहवाग ने तो यहां तक कहा कि मुझे बेहद गर्व है. इसके आलावा संजय मांजरेकर, मुहम्मद कैफ ने भी ट्वीट कर बधाई दी.

सबने की हार्दिक की जमकर तारीफ, लेकिन सहवाग के जवाब ने सबको किया फेल

हार्दिक का प्रदर्शन अन्य खिलाड़ियों से कहीं बेहतर-

साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 286 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने अपने 7 विकेट 92 रन तक गंवा दिए थे. इसके बाद हार्दिक ने पारी को संभाला और भुवनेश्वर कुमार के साथ 99 रन की बेशकीमती साझेदारी की. इस दौरान हार्दिक ने कुछ अच्छे शॉट भी लगाए. उन्होंने अपना अर्द्धशतक मात्र 46 गेंदों पर पूरी की, जिसमें 10 चौके भी शामिल है.

हार्दिक पंड्या ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा. हार्दिक अपने टेस्ट करियर के दूसरे शतक से केवल 7 रन से चूक गए. उन्होंने 95 गेंदों की अपनी उम्दा पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा.

वीरेन्द्र सहवाग ने कहा, ‘गर्व’.. कैफ बोले, ‘मजा आ गया’-
Virender Sehwag

@virendersehwag
Intent makes such a big difference. So proud of Hardik for a really special counter-attacking innings.
Hope the bowlers do something special in the second innings.#SAvIND
हार्दिक पंडया ने ऐसी बल्लेबाजी की, जैसे वह अपने पसंदीदा मैदान पर खेल रहे हों. उनकी इस पारी को कई दिग्गजों ने सराहा. वीरेन्द्र सहवाग ने हार्दिक की पारी को देख ट्वीट किया,

जिसमे उन्होंने पहत्वपूर्ण शब्द लिखे, उन्होंने लिखा, इरादा बहुत बड़ा अंतर पैदा कर देता है. हार्दिक पंडया का काउंटर अटैक देख कर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. उम्मीद है गेंदबाज दूसरी इनिंग में कुछ अलग करेंगे.
Mohammad Kaif

@MohammadKaif
One’s stature as a player increases when one scores overseas and against an attack comprising Steyn, Rabada, Morkel & Philander when everyone else has struggled, Hardik Pandya shows how it is done. Privilege to watch that 93.
अपने समय के बेहतरीन खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, कोई भी खिलाड़ी अपना कद बहुत ऊंचा कर लेता है, जब वह विदेशी पिचों और इस तरह के आक्रमण जिसमे स्टेन, रबाडा, मॉर्कल और फिलेंडर जैसे खिलाड़ी हो और जब सभी खिलाड़ी जूझ रहे हों, हार्दिक पंडया ने दिखा दिया कि यह कैसे किया जाता है. 93 रन देख कर गर्व हो रहा है.


@sanjaymanjrekar
The thing about Hardik Pandya’s innings was that he played the unorthodox shots out of choice & not out of insecurity. Absolutely brilliant innings!👏👏👏#SAvIND#HardikPandya

वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी रहे संजय मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, हार्दिक पंड्या की इनिंग की सबसे ख़ास बात यह थी कि उन्होंने सभी शॉट गैरपारम्परिक खेले जो उन्हें पसंद थे, वह इस दौरान डरे नहीं. निश्चित ही बेहतरीन पारी!

Related Articles

Back to top button