स्पोर्ट्स

सबसे तेज गेंदबाज नेहरा बोले- कप्तान कोहली को पता था कि मैं कहां हूं और क्या कर रहा हूं

38 वर्षीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अपनी काबिलियत पर जरा भी संदेह नहीं है. और न ही आलोचना करने वालों से वे परेशान हैं. यह अनुभवी पेसर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में छाने को तैयार है. टीम में अपने चयन के बाद नेहरा ने कहा, ‘भारत के लिए खेलने का मौका पाकर भला कौन खुश नहीं होगा..?’

नेहरा ने कहा, ‘भले ही मेरे लास्ट टी-20 के बाद लोगों को यह मालूम न हो कि मैं कहां हूं, लेकिन चीफ सिलेक्टर्स एमएसके प्रसाद और कप्तान विराट कोहली को अच्छी तरह मालूम था कि मैं कहां हूं और क्या कर रहा हूं. चोट से उबरने के बाद मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा था. रोजाना बॉलिंग प्रैक्टिस कर रहा था. मैं वो सब कर रहा था जो वापसी के लिए जरूरी चीजें हैं.’

उन्होंने कहा,’मैं आलोचनाओं की चिंता नहीं करता. भारतीय ड्रेसिंग रूम जानता है कि मैं क्या कर सकता हूं. कैप्टन को यह पता है, सिलेक्टर्स को यह पता है. अगर मैं टीम में हूं, तो निश्चित रूप मैं कुछ न कुछ योगदान कर रहा होंगा.’

नेहरा ने अपने भविष्य से जुड़ी योजनाओं पर कहा, ‘मेरी उम्र में कोई लंबे टारगेट सेट नहीं करता. मेरा चयन भारत के लिए 3 मैचों के लिए हुआ है. मैं एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोचूंगा. वैसे भी आशीष नेहरा अच्छा करेगा, तो भी न्यूज है और अच्छा नहीं करेगा, तो वो और भी बड़ी न्यूज है’.

Related Articles

Back to top button