स्पोर्ट्स

महज पब्लिसिटी स्टंट थीं सानिया-शोएब के तलाक की खबरें, ऐसे खुली पोल!

नई दिल्ली। सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और शोएब मलिक (Shoaib Malik ) के तलाक (Divorce) की खबरों ने पिछले कुछ दिनों में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि क्या यह सेलेब्रिटी कपल (celebrity couple) वाकई अलग होने जा रहा है या फिर यह सारी कवायद सिर्फ अपने अपकमिंग ओटीटी शो (upcoming ott show) को प्रमोट करने के लिए है? अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक फिर से दोनों के तलाक की खबरों पर सवालिया निशान लग गया है।

दोनों वाकई तलाक लेने जा रहे हैं या नहीं इसके विरोध में पहला तर्क तो फैंस के द्वारा यही दिया जा रहा है कि ना तो सानिया और ना ही शोएब मलिक के द्वारा अभी तक इस बारे में कुछ भी आधिकारिक रूप से कहा गया है। दूसरी तरफ हाल ही में शोएब मलिक के इंस्टाग्राम बायो ने लोगों का ध्यान खींचा है जिस पर लिखा हुआ है- ‘Husband to a Superwoman @mirzasaniar’

चर्चा में शोएब मलिक का इंस्टाग्राम बायो
अब इस बायो को पढ़कर ऐसा जरा भी नहीं लगता है कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। शोएब मलिक और सानिया मिर्जा के तलाक की खबरों पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन में दे रहे हैं। अधिकतर लोगों का कहना है कि दोनों के तलाक की खबरें दरअसल उनके शो को प्रमोट करने के लिए किया गया एक पब्लिक स्टंट भर थीं। हालांकि क्या वाकई ऐसा है, यह तो ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा।

कमेंट सेक्शन में दिखी फैंस की नाराजगी
बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा ओटीटी शो ‘The Mirza Malik Show’ में एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- कैसे लोग हैं। शो हिट करवाने के लिए खुद ही अफवाहें उड़ा रहे हैं तलाक की। अब सोशल मीडिया पर ड्रामा कर रहे हैं। बता दें कि शो का प्रोमो वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया था।

Related Articles

Back to top button