टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

इस महिला क्रिकेटर ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, बल्ले से किया कमाल

लंदन । भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में अपने वुमन सुपर लीग के पहले ही मैच में आतिशी बल्लेबाजी कर सबका ध्यान खींचा है। स्मृति ने वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से खेलते हुए 20 गेंदों में 3 चौके और पांच छक्के लगाकर 48 रन बनाये। मंधाना ने अपनी पारी के दौरान यॉर्कशायर डायमंड के गेंदबाजों को जमकर पीटा।

इस मैच में 163 रनों के जीत के लक्ष्य को वेस्टर्न स्टॉर्म ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। स्टॉर्म का पहला विकेट रेचेल प्रीस्ट के रूप में जल्दी ही गिर गया। इसके बाद कप्तान हीथर नाइट स्मृति मंधाना का साथ निभाने के लिए उतरीं और इस जोड़ी ने तेजी से रन बटोरने शुरु कर दिये। दोनों ने 41 गेंदों में 80 रन बनाकर अपनी टीम की जीत तय कर दी। कप्तान हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा 62 गेंदों में 97 रन बनाए और वह मैन ऑफ द मैच रहीं। वहीं इस इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड टीम ने कप्तान लौरा विनफील्ड (41), एलिस डेविडसन रिचर्डस (33) और डेलिसा किमिन्स (55) की पारियों से 162-5 तक बनाये थे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button