अजब-गजबफीचर्ड

सबसे सस्ते और अच्छे लैपटॉप

आज हम आपको पांच ऐसे बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी शुरुआत 8000 से है, निचे पढ़िए 

सबसे सस्ते और अच्छे लैपटॉप

ये भी पढ़ें: महज 100 रुपये रोजाना खर्च करके खरीदें कार

1. Micromax Canvas Lapbook
इस लैपटॉप की कीमत 8,990 रूपए है. इसकी डिस्प्ले 11.6 इंच की है. इसमें इंटेल एटॉम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, साथ इसमें 2 यूएसबी पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.

2. iBALL Compbook Exemplaire 

इस लैपटॉप की कीमत 12,000 रूपए है.  इसकी डिस्प्ले 14 इंच की है. इसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल का है. यह लैपटॉप इंटेल एटॉम प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है. इसमें 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी है. साथ ही इसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोड ows 10 दिया गया है. इसमें 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, मिनी एचडीएमआई पोर्ट जैसे  ऑप्शन है.

3. iBall Flip X5 (5th Gen)
यह लैपटॉप 11.6 इंच डिस्प्ले के साथ 12,000 रूपए में मिल रहा है. इसमें 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसकी विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है. इसमें  2 MP का रियर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: ऐसे जानें किसी भी मोबाइल नंबर की लोकेशन, साथ में नाम भी

4. Acer Atom Quad Core SW3-016

 इस लैपटॉप में 10.1 इंच डिस्प्ले, 2 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज है यह विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है इसकी कीमत 12,990 रूपए है

5. Acer ES1-521
इसमें 15.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, इसकी कीमत 19,999 रूपए है. इसका रेजोल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है. यह  क्वाड-कोर AMD A4-6210 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है.  इसमें AMD Radeon R3 इंटीग्रेटेड का ग्राफ़िक्स है. इसमें 500 जीबी की हार्ड ड्राइव दी गई है. माइक्रोसॉफ्ट विंडोड ows 10 है. इसमें 3 यूएसबी 3.0 पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स हैं

Related Articles

Back to top button