टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने की मुलाकात, राम मंदिर पर हुई चर्चा

मुंबई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से महाराष्ट्र में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इस दौरान राम मंदिर के मुद्दे को लेकर बात हुई है। वहीं, शुक्रवार को शाह भयंदर पहुंचे हैं। यहीं पर तीन दिनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक जारी है। माना जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष आज यहां ‘संघ’ के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और राम मंदिर के मुद्दे को लेकर स्थिति स्पष्ट कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर की सुनवाई जनवरी तक के लिए टाल दी है। तभी से संघ और भाजपा के कई नेताओं समेत हिंदू संगठन और संत समाज सरकार पर राम मंदिर बनवाने के लिए दबाव बनाने में जुटा है। संघ प्रमुख मोहन भागवत तो राम मंदिर के लिए अध्यादेश तक लाने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि, अभी सरकार की ओर से मुद्दे पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Related Articles

Back to top button