![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/fire2.jpg)
उत्तर प्रदेश
सब्जी मंडी में आग, दो सौ दुकाने जलकर ख़ाक
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
बांदा। शहर के बीचो-बीच स्थित पुरानी सब्जी मंडी में देर रात अचानक आग लग गई। जिससे दो सौ से अधिक थोक व फुटकर दुकाने जलकर ख़ाक हो गईं। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों से भी जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो गैर जनपदों से गाड़ियां बुलानी पड़ी। दुकानदारों का कहना है कि आग लगाई गई है। वह इसकी रिपोर्ट दर्ज कराएँगे। रविवार देर रात अचानक मंडी की दुकानों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने सैकड़ों दुकानों को चपेट में ले लिया। दुकानों में रखा सैकड़ों बोरा प्याज, लहसुन व टमाटर के साथ फर्नीचर जल गया। आग से थोक व फुटकर दुकानदारों को करोड़ों के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है।