अपराध
सब इंसपेक्टर ने की दुकान से सीएफएल चोरी
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
जम्मू कश्मीर: चोर चोरी करे तो बात कुछ जचती है लेकिन दरोगा चोरी करे तो बात हज्म नहीं होती है। परन्तु जम्मू के नानक नगर क्षेत्र में ऐसा ही वाक्या देखने को मिला है। नानक नगर गुरू द्वारे के पास दुकान के बाहर एक सब इंसपेक्टर द्वारा सीएफएल टयूबें चोरी करने का मामला सामने आया है।दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में सब इंसपेक्टर की फुटेज मिली है। जिसमें वह दुकान के बाहर रूकता है और दो सीएफएल चोरी करके अपनी स्कूटी की डिकी में डाल लेता है। दुकान के मालिक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसकी दुकान से सीएफएल चोरी हुई है। वीडियो सोशल साइट पर वायरल होने से शहर में काफी चर्चा का विषय है। हांलाकि यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि सइ इंसपेक्टर रैंक का यह अधिकारी किस विभाग का है।