
पटना। नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मौसम के पूर्वानुमान के कारण उन्होंने अपनी लंदन की प्रस्तावित यात्रा रद कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी विदेश यात्रा से संबधी कोई भी बात सीएम जीतन राम माझी से नहीं हुई है। गौरतलब है कि नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी के विदेश दौरे से सीएम जीतन राम माझी नाराज हो गए थे और उन्होंने मंत्री से दौरा रद करने को कहा था। मंत्री सरकारी खर्चे पर आला अधिकारियों के साथ इंगलैंड जा रहे थे। सीएम ने की नाराजगी इस बात से थी कि राजधानी पटना समेत सूबे के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं, लोग नारकीय जीवन बिता रहे हैं। ऐसे में उन्हें प्रदेश में ही रहना चाहिए और लोगों की समस्या का समाधान करना चाहिए। मंत्री सम्राट चौधरी कल यानी शुक्रवार से विदेश दौरे पर जाने वाले थे।