टॉप न्यूज़राष्ट्रीयव्यापार
सरकार की दो टूक, कहा- माल्या से वसूली जाएगी पाई-पाई
एजेन्सी/नई दिल्ली।केंद्र सरकार ने भरोसा दिलाया है कि शराब कारोबारी विजय माल्या से पूरा बकाया वसूल किया जाएगा। इस कवायद के लिए बाकायदा सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के जवाब में सदन को यह भरोसा दिलाया।
राजू ने कहा कि विजय माल्या के स्वामित्व वाली कंपनी किंगफिशर से सरकार पूरा बकाया वसूलेगी और इसके लिए तीन मामले दर्ज कराए गए हैं। इनमें से दो मामले चेक बाउंस के और एक ममाला ऋण वसूली का है।
उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का किंगफिशर पर 294.57 करोड रुपए बकाया है और इसकी वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इससे पहले उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निजी विमान कंपनियों पर 710.14 करोड रुपए बकाया है। इसके अलावा इन कंपनियों पर यातायात के लिए एस डी के रुप में 399.40 करोड़ रुपए बकाया है।
गौरतलब है कि विजय माल्या पर सरकारी बैंकों का 9000 करोड रुपए का कर्ज है और उन्हें जानबूझकर ऋण नहीं देने वाला घोषित किया गया है। वह देश से बाहर चले गए हैं।