मनोरंजन

सरकार को फीके लगे अमिताभ, रजनीकांत

amiमुंबई. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे के चेयरमैन पद को लेकर चल रहे विवाद में नया खुलासा हुआ है। खबर है कि इस पद के लिए महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के गॉड के नाम से मशहूर रजनीकांत जैसे एक्टर्स को नजरअंदाज करते हुए गजेंद्र चौहान को चुना गया। एक लीडिंग मीडिया हाउस की खबर के मुताबिक पिछले साल जून में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा FTII के चेयरमैन पद के लिए गोपालकृष्णन, श्याम बेनेगल और अनुपम खेर जैसे वेटरन फिल्ममेकर्स और एक्टर्स के नाम की सिफारिश की गई। हालांकि, दिसंबर तक इन नामों में से किसी पर भी फैसला नहीं लिया गया। इसी दौरान दूसरी लिस्ट तैयार की गई, जिसमें रजनीकांत, अमिताभ बच्चन और प्रदीप सरकार जैसी हस्तियों के नाम शामिल थे, लेकिन नतीजा इस बार भी कुछ नहीं निकला। मंत्रालय द्वारा भेजी गई दोनों सूचियों के बाद एक अन्य सूची सामने आई, जो खुद राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने दो महीने पहले अरुण जेटली को भेजी थी। खास बात यह कि इस सूची में सीरियल ‘महाभारत’ फेम गजेंद्र चौहान का नाम भी शामिल था। बताया जा रहा है कि यह लिस्ट मंत्रालय ने नहीं, बल्कि इससे बाहर के लोगों की सलाह के बाद बनाई गई थी। इस लिस्ट को बनवाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का भी अहम योगदान ऑस्कर अवॉर्ड विनर फिल्म साउंड डिजाइनर, एडिटर और मिक्सर रेसुल पूकुट्टी गजेंद्र चौहान को FTII का चेयरमैन बनाए जाने के विरोध में है। इस संदर्भ में उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मीडिया को उन्होंने बताया कि गजेंद्र को चेयरमैन बनाए जाने से अरुण जेटली भी संतुष्ट नहीं हैं। अरुण के अनुसार, उनका सिलेक्शन गलत है, लेकिन एक सरकार के रूप में अब कुछ नहीं किया जा सकता। इस मामले में राज्यमंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।80 के दशक में टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में युधिष्ठिर की भूमिका निभाकर पॉपुलर हुए गजेंद्र चौहान को पिछले महीने FTII का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट्स इस फैसले के विरोध में हैं। उनका कहना है कि इस पद के लिए एक अनुभवी शख्स की जरूरत है, जबकि गजेंद्र का अनुभव बहुत कम है। मौजूद के साथ-साथ इंस्टिट्यूट के पूर्व छात्र और अनुपम खेर, ऋषि कपूर सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां भी गजेंद्र को FTII का चेयरमैन बनाए जाने का विरोध कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button