सरकार ने सारदा घोटाले पर शाह का दावा खारिज किया
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने सारदा चिटफंड घोटाले को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के दावे को खारिज कर दिया। कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा,‘ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जो साबित करें कि सारदा घोटाले का पैसा बांग्लादेश में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल हुआ।’ रविवार को अमित शाह ने कोलकाता में एक रैली के दौरान दावा किया था कि सारदा घोटाले के पैसे से ही बर्दवान में धमाके कराए गए थे। तृणमूल का शाह पर हमला : तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा, ‘असल बात यह है कि अमित शाह को कुछ पता नहीं रहता है। उन्हें न तो विषय की जानकारी है और न ही यह पता है कि सार्वजनिक बैठक में क्या कहना है।’ नायडू ने नहीं दिया जवाब : संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने यह कहते हुए इस विवाद में पड़ने से इंकार कर दिया, ‘आप मंत्री और पार्टी अध्यक्ष से पूछिए। मैं हर बात पर टिप्पणी नहीं करता और आप मुझसे ये उम्मीद नहीं कर सकते कि मैं अपने अध्यक्ष पर टिप्पणी करूंगा।’ कांग्रेस-माकपा ने भी निशाना साधा : कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘शाह को इस मुद्दे की संवेदनशीलता समझनी चाहिए क्योंकि यह करीबी पड़ोसी से जुड़ है। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह यह स्वीकार कर रहे हैं कि भारतीय धन का इस्तेमाल बांग्लादेश में आतंकी गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए किया जा रहा है । यह बेहद नुकसान पहुंचाने वाला बयान है।’ माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि राज्य मंत्री का सदन में ऐसा बयान देना स्पष्ट संकेत है कि तृणमूल और भाजपा में समझौता है क्योंकि भाजपा को राज्यसभा के गतिरोध से निकलने के लिए तृणमूल के समर्थन की जरूरत है। एजेंसियां