सरकार ने 22 ईटीएफ से जुटाए 14,500 करोड़ रुपए
नई दिल्ली : सरकार ने भारत-22 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के तहत पहले दौर में 14,500 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इस फंड में 22 कंपनियों के शेयर शामिल हैं। निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन (दीपम) विभाग के सचिव नीरज गुप्ता ने कहा कि हम भारत-22ईटीएफ में आए कुल अभिदान में से 14,500 करोड़ रुपए को रखने का फैसला किया है। इस ईटीएफ के लिए करीब 32,000 करोड़ रुपए की बोलियां आईं। इसमें से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने करीब एक-तिहाई बोलियां लगाईं। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 1.45 गुना, रिटायरमेंट फंड को 1.50 गुना और एनआईआई तथा क्यूआईबी से सात गुना अभिदान मिला। इस तरह सरकार चालू वित्त वर्ष में अभी तक विनिवेश से 52,500 करोड़ रुपए जुटा चुकी है जबकि लक्ष्य 72,500 करोड़ रुपए का है। इसमें सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के आईपीओ में मिला धन भी शामिल है।
गौरतलब है कि भारत-22ईटीएफ में पिछले सप्ताह एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से पर छह गुना अभिदान मिला था। मूल्य के हिसाब से यह 12,000 करोड़ रुपए बैठता है। निर्गम के कुल आकार का 2,000 करोड़ रुपए (25 प्रतिशत) एंकर निवेशकों के लिए आरक्षित था, जिन्होंने 12,000 करोड़ रुपए के लिए बोलियां लगाईं। बोलियां लगाने वालों में एलआईसी, बैंक आफ इंडिया, एसबीआई पेंशन फंड, ईपीएफओ और एचडीएफसी एर्गो इंश्योरेंस शामिल हैं। नए भारत 22ईटीएफ में ओएनजीसी, एनटीपीसी, एसबीआई, आईओसी, कोल इंडिया और नालको एनबीसीसी, बीपीसीएल , बीईएल , इंजीनियर्स इंडिया , एनएचपीसी, एसजेवीएनएल, गेल, पीजीसीआईएल, एनएलसी इंडिया, इंडियन बैंक व बैंक आफ बडौदा जैसी प्रमुख सार्वजनिक कंपनियों के शेयर शामिल किये गये हैं।