व्यापार

अंबानी बंधु करेंगे टैलीकॉम साझेदारी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
ambani bandhuमुंबईः उद्योगपति अनिल अंबानी की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस ने इंटरनैट की चौथी पीढ़ी एलटीई सेवा के साथ टैलीकॉम क्षेत्र में पदार्पण करने जा रही उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो के साथ 4जी मोबाइल स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग और शेयरिंग का करार करेगी। अनिल अंबानी ने आज कंपनी के वार्षिक बैठक में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इस करार से रिलायंस कम्युनिकेशंस से जियो के 4जी नैटवर्क को साझा कर सकेंगे और जरूरत पडऩे पर जियो हमारे 2जी और थ्रीजी नेटवर्क का इस्तेमाल करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी 4जी मोबाइल स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग और शेयरिंग करने के लिए भी रिलायंस जियो के साथ करार करेगी। साथ ही कंपनी रूस के अरबपति व्लादिमिर येवतुशेंकोव की कंपनी सिस्टेमा के साथ विलय वार्ता अग्रिम चरण में है। उन्होंने कहा कि बढ़ते ऋण को कम करने के उद्देश्य से कंपनी अगले एक या दो महीने में मोबाइल टावर कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए करार होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो इस साल दिसंबर से 4जी सेवा के साथ दूरसंचार क्षेत्र में पदार्पण करेगी।

Related Articles

Back to top button