ज्ञान भंडार
सरकार पहली बार जारी करेगी सस्ते साेने के सिक्के, बैंक, डाकघरों में होगा उपलब्ध


सूत्रों ने बताया कि इन योजनाओं को दीवाली से पहले पेश किया जा रहा है ताकि लोगों को इनकी ओर आकर्षित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सोने के सिक्कों की ढलाई ‘सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया’ कर रही है।
शुरुआत में पांच ग्राम के 20,000 और 10 ग्राम के 30,000 सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे। भारत सोने का प्रमुख उपभोक्ता देश है। लोग विभिन्न त्योहारों, शादी और निवेश के लिए सोना खरीदते हैं।
सरकार ने नौ सितंबर में गोल्ड मोनिटाइजेशन स्कीम को मंजूरी दी थी। इसका उद्देश्य घरों और मंदिरों में बेकार पड़े 5.40 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 20,000 टन सोने को बैंकिंग प्रणाली में लाना है ताकि विकास में इसका उपयोग हो सके।
इसके अलावा सरकार निवेशकों को सोने के विकल्प के रूप में साॅवरिन गोल्ड बॉन्ड भी जारी करेगी। ये बॉन्ड अलग-अलग किस्तों में जारी होंगे। इन पर ब्याज मिलेगा। चालू वित्त वर्ष में सरकार का इनसे 15,000 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य है।